अमिताभ बच्चन का नाम सुनकर फिर भड़क उठीं जया बच्चन, जानिए पूरा मामला
राज्यसभा में एकबार अपने नाम के साथ अमिताभ बच्चन जोड़े जाने पर सपा सांसद जया बच्चन भड़क उठीं। दरअसल, सभापति ने उनके नाम के साथ अमिताभ बच्चन जोड़ा। इसपर जया बच्चन ने काफी आक्रोशित हो उठीं। उन्होंने कहा कि मैं एक कलाकार हूं। मैं आपकी हाव-भाव समझ सकतीं हूं।
सभापति की बात से नाराज हुईं जया बच्चन
मैं एक्टर हूं, फेस एक्सप्रेशन समझती हूं। धनकड़ जी माफ कीजिएगा आपका टोन सहीं नहीं है। राज्यसभा में हम सब एक साथी हैं। इसपर जगदीप धनखड़ ने कहा कि जया जी बच्चन एक्टर, बिना डायरेक्टर कुछ नहीं है। आपने वो नहीं देखा जो मैंने देखा है।
विपक्ष ने किया वॉकआउट
इसके बाद कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के अगुवाई में विपक्षी नेताओं ने राज्यसभा स वाकआउट कर दिया।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि कुछ दिनों पहले राज्यसभा में उपसभापति हरिवंश ने जब सपा से राज्यसभा सांसद जया बच्चन को बोलने के लिए आमंत्रित किया तो उन्होंने उनका नाम जया अमिताभ बच्चन पुकारा था। इस बात पर भड़क गईं थी। उन्होंने उप सभापति से कहा था कि आप केवल जया बच्चन बोल देते तो काफी था।
वहीं, इस घटना के कुछ दिनों के बाद जया बच्चन ने राज्यसभा में अपना पूरा नाम (जया अमिताभ बच्चन) लिया, जिसके बाद सदन में जमकर ठहाके लगे। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी जया बच्चन की बात सुनकर जोर-जोर से हंसने लगे थे।