वीवो ने अपना दो नए स्मार्टफोन किए लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स…
जानी-मानी स्मार्टफोन कंपनी वीवो अपने कस्टमर्स के लिए नए स्मार्टफोन लॉन्च किए है। इस मशहूर V सीरीज में दो फोन्स शामिल है। Vivo V40 और Vivo V40 Pro पिछले साल लॉन्च किए गए Vivo V30 सीरीज का सक्सेसर है। ऐसे में ये सवाल आता है कि कंपनी ने नए मॉडल में क्या कुछ खास पेश किया है, जो पुराने मॉडल से इसे बेहतर बनाता है।
Vivo V40 सीरीज को कंपनी ने बीते बुधवार भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इस फोन में आपको बहुत से खास फीचर्स मिलते हैं। इसमें 50MP ट्रिपल कैमरा, मीडियाटेक डाइमेंशन 9200+ प्रोससर और 5500mAh की बैटरी मिलती है। आइये जानते हैं कि पुराने मॉडल से नया मॉडल कितना बेहतर है।
Vivo V40 Pro vs Vivo V30 Pro की कीमत
- दोनों स्मार्टफोन दो वेरिएंट ऑप्शन में आते हैं, जिसमें 8GB रैम+ 256GB स्टोरोज और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज शामिल है।
- Vivo V40 Pro के 8GB रैम+ 256GB स्टोरोज मॉडल की कीमत 49,999 रुपये और 12GB रैम + 512GB मॉडल की कीमत 55,999 रुपये है।
- वहीं एक साल पहले लॉन्च हुए Vivo V30 Pro के 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये और 12GB रैम + 512GB मॉडल की कीमत 46,999 रुपये हैं।
- यानी कि वीवो वी30 प्रो 8GB रैम मॉडल V40 प्रो से 8,000 रुपये सस्ता है और 12GB रैम वेरिएंट के लिए 9,000 रुपये सस्ता है।
Vivo V40 Pro vs Vivo V30 Pro स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस | Vivo V40 Pro | Vivo V30 Pro |
डिप्स्ले | 6.78″ (17.22 cm) 120Hz डिस्प्ले | 6.78″ (17.22 cm) 120Hz डिस्प्ले |
प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 9200 Plus | MediaTek Dimensity 8200 |
रैम और स्टोरेज | 12 GB रैम+ 512 GB स्टोरेज | 12 GB रैम+ 512 GB स्टोरेज |
रियर कैमरा | 50+50+50 MP रियर कैमरा | 50+50+50 MP रियर कैमरा |
फ्रंट कैमरा | 50 MP फ्रंट कैमरा | 50 MP फ्रंट कैमरा |
बैटरी | 5500mAh बैटरी | 5500mAh बैटरी |