पोको ने अपना नया Poco M6 Plus 5G स्मार्टफोन किया लॉन्च, जानें कीमत…
पोको ने हाल ही में अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Poco M6 Plus 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। पोको के इस फोन को पावरफुल स्पेक्स के साथ लाया गया है। अगर आप भी 12 हजार रुपये तक के बजट में एक बढ़िया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो पोको के न्यूली लॉन्च फोन को चेक कर लेना चाहिए। आज Poco M6 Plus 5G की पहली सेल लाइव हो रही है। ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो इस फोन को आज दोपहर 12 बजे के बाद फ्लिपकार्ट से चेक कर सकते हैं।
Poco M6 Plus 5G स्मार्टफोन के स्पेक्स
प्रोसेसर- पोको फोन को Snapdragon 4 Gen2 AE प्रोसेसर के साथ लाया गया है।
डिस्प्ले- फोन 6.79 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ आता है।
रैम और स्टोरेज- पोको फोन को यूजर्स के लिए 6GB/8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लाया गया है।
कैमरा- कंपनी का नया फोन 108MP + 2MP बैक कैमरा के साथ आता है। सेल्फी के लिए फोन 13MP फ्रंट कैमरा के साथ आया है।
बैटरी- पोको फोन 5030mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है।
Poco M6 Plus 5G की कीमत
कीमत की बात करें तो फोन को 13,500 रुपये से कम में लॉन्च किया गया है-
- 6GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 13,499 रुपये में लॉन्च किया गया है।
- 8GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 14,499 रुपये में लॉन्च किया गया है।
पहली सेल में पोको फोन पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। पोको फोन को कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। आज डिस्काउंट के साथ पोको फोन 11,999 रुपये पर खरीदा जा सकेगा। बेस वेरिएंट पर 1500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
- 6GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये में खरीद सकेंगे।
- 8GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 13,499 रुपये में खरीद सकेंगे।