देवेंद्र फडणवीस को दी चुनौती तो भड़के एकनाथ शिंदे, उद्धव ठाकरे से कही यह बात

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना (UBT) चीफ उद्धव ठाकरे पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कभी घर से बाहर नहीं निकलने वाले अब किसी को खत्म करने की बात कर रहे हैं। दरअसल, एक दिन पहले ही उद्धव ने राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को चुनौती दी थी कि राजनीति में दोनों में से कोई एक ही बचेगा। साथ ही उद्धव ने फडणवीस पर उन्हें और उनके बेटे आदित्य ठाकरे को जेल भेजने की साजिश के आरोप लगाए।

शिंदे ने कहा, ‘बहुत अजीब बात है कि जो कभी अपने घरों से बाहर नहीं निकले, वो अब रणभूमि और दूसरों को खत्म करने की बात कर रहे हैं।’ इससे पहले भारतीय जनता पार्टी भी उद्धव के बयान पर आपत्ति जाहिर कर चुकी है। महाराष्ट्र भाजपा के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा था, ‘कई बार जन्म लेने के बाद भी उद्धव राजनीतिक रूप से फडणवीस को खत्म नहीं कर पाएंगे।’

बावनकुले ने नागपुर में संवाददाताओं से कहा कि ठाकरे की भाषा उनके मानसिक दिवालियापन को दर्शाती है। बावनकुले ने कहा, ‘ठाकरे कोंकण और मुंबई में अपनी पार्टी के गिरते मत प्रतिशत को लेकर चिंतित हैं। जिस दिन उन्होंने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया, उनके समर्थकों ने उनका साथ छोड़ दिया। जब वे भाजपा के साथ गठबंधन में थे, तो उन्होंने 18 लोकसभा सीट जीती थीं, लेकिन अब सीट की संख्या में गिरावट आई है। ठाकरे इतना नीचे गिरकर और फडणवीस पर हमला करके अपना मानसिक दिवालियापन दिखा रहे हैं।’

शिंदे ने यह भी कहा कि राजनीति में किसी को भी दूसरों को पूरी तरह से खत्म करने की बात नहीं करनी चाहिए। उन्होंने ने कहा, ‘जो लोग चुनौती देने की बात करते हैं, उन्हें समझना चाहिए कि हम कहां खड़े हैं। इसके लिए किसी व्यक्ति को ताकत की जरूरत होती है। बेतरतीब टिप्पणी करने की तरह, कोई भी दूसरे को खत्म नहीं कर सकता।’

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (जेपी नड्डा की जगह जो अब केंद्रीय मंत्री हैं) पद पर फडणवीस के नाम पर विचार किए जाने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर बावनकुले ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि केंद्रीय नेतृत्व क्या फैसला करेगा। उन्होंने कहा, ”हालांकि, देवेंद्र फडणवीस के पास बहुत बड़ा संगठनात्मक अनुभव है। उन्होंने महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष के रूप में काम किया है और उन्हें राष्ट्रीय संगठनात्मक अनुभव भी है, लेकिन महाराष्ट्र को देवेंद्र फडणवीस की दृष्टि की जरूरत है।

क्या बोले थे उद्धव ठाकरे

ठाकरे ने कहा था, ‘अनिल देशमुख ने अब खुलासा कर दिया है कि कैसे फडणवीस ने मुझे और आदित्य ठाकरे को जेल में डालने की साजिश की थी। मैंने सब कुछ सहन किया, लेकिन बहादुरी से मजबूती के साथ खड़ा रहा। तो अब या तो आप (फडणवीस) राजनीत में रहेंगे या मैं रहूंगा। आज मेरे पास कोई पार्टी, चिह्न या पैसा नहीं है, लेकिन मैं मेरे साथ खड़े शिवसैनिकों की बहादुरी की वजह से भापा को चुनौती दे रहा हूं।’

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker