ट्रेन से कटकर दिव्यांग की मौत, फिसलकर गिरने का अंदेशा
- सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई बांदा
हमीरपुर। जिले के रागौल स्टेशन में शनिवार सुबह करीब आठ बजे खजुराहो कानपुर पैसेंजर ट्रेन गुजरने के बाद एक दिव्यांग का शव पड़ा मिला। जिसके फिसलकर गिरने से घटना होने का अंदेशा जताया जा रहा है। शव की आधार कार्ड के आधार पर शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी गई। रेलवे पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए बांदा ले गई।
रागौल स्टेशन में शनिवार सुबह ट्रेन गुजरने के बाद एक शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी जेब में पड़े आधार कार्ड से उसकी पहचान क्षेत्र के गुरदहा गांव निवासी हीरालाल (47) पुत्र स्व.अयोध्या के रूप में की। साथ ही परिजनों को जानकारी दी। स्टेशन अधीक्षक ने जीआरपी बांदा को इसकी सूचना दी। गुरदहा ग्राम प्रधान प्रदीप यादव ने बताया कि हीरालाल का एक हाथ पहले किसी घटना में कट चुका था और वह दिव्यांग था। वह कई भाई है लेकिन एक ही भाई गांव में परिवार सहित अलग रह रहा है। अविवाहित हीरालाल विश्वकर्मा अपनी विधवा मां के साथ रह रहा था। पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। शनिवार सुबह हुए घर से निकला था। अंदेशा जताया कि वह अकौना रेलवे स्टेशन से सुबह खजुराहो कानपुर पैसेंजर में सवार होकर कस्बे के लिए गया होगा। कहा कि रागौल स्टेशन में भीड़ के चलते फिसलकर गिरने से घटना हुई है।