बिहार में कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक 3 लाख की घूस लेते गिरफ्तार
बिहार में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की कार्रवाई से उस वक्त हड़कंप मच गया। जब निगरानी ने कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक विभु विद्यार्थी और प्रधान लिपिक को 3 लाख रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक पीड़ित ने कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा तीन लाख की रिश्वत मांगने की शिकायत निगरानी में दर्ज कराई थी।
जिसके बाद निगरानी की टीम मीठापुर स्थित कृषि विभाग में छापेमारी की। और फिर कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक विभु विद्यार्थी को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। साथ ही प्रधान लिपिक सत्य नारायण कुमार को भी गिरफ्तार किया है। जिनसे अब पूछताछ की जा रही है। आपको बता दें निगरानी विभाग लगातार भ्रष्ट अफसरों पर कार्रवाई कर रही है।