दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर हर तरफ ‘बम-बम भोले’ की गूंज, ट्रैफिक डायवर्जन के बाद भी नहीं आराम
कांवड़ यात्रा 2024 में शिव भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा रहा है। यूपी के मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, गाजियाबाद समेत अन्य शहरों और दिल्ली से भारी संख्या गंगाजल लेने को हरिद्वार पहुंच रहे हैं। कांवड़ियों की भारी भीड़ की वजह से दिल्ली-हरिद्वार में बार-बार ट्रैफिक जाम लग रहा है।
पुलिस फोर्स की ओर से ट्रैफिक को डायवर्ट भी जा रहे है, लेकिन इससे यात्रियों को कुछ खास राहत नहीं मिल रही। हरिद्वार से गंगाजल लेकर जा रहे कांवड़ियों की दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर आवक बढ़ गई है। इससे हाईवे पर रुड़की की ओर जाने वाले वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे हैं।
ज्वालापुर से बहादराबाद का सफर 10 मिनट की जगह घंटों में तय हो पा रहा है। टोल प्लाजा के नजदीक भंडारे में भोजन करने के लिए कांवड़ियों ने सड़क पर कांवड़ें रख दी। वाहनों की लंबी लाइन लग गई। पुलिस की मदद से धीरे धीरे वाहनों को आगे निकला। हरिद्वार से रानीपुर झाल, रघुनाथ चौक, बहादराबाद बाईपास, लज्जा, टोल प्लाजा हाईवे पर पतंजलि योगपीठ तक वाहन रेंग रंगकर चलते दिखे।
वहीं हरिद्वार से रुड़की जाने वाले हाईवे पर 22 जनवरी से लगातार दबाव झेलना पड़ रहा है। काफी संख्या में कांवड़िए अपनी कांवड़ को हाईवे पर रखकर आराम करते दिखाई दिए। हाईवे पर बैठे कांवड़िए भी वाहनों के जाम की वजह बनते नजर आए। इससे भी राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ी। हाईवे पर वाहनों का दबाव अधिक होने के कारण सुबह से शाम तक जाम की स्थिति बनी रहती है।
हाईवे पर गूंजे हर-हर महादेव के जयकारे
हाईवे पर शिव भक्त कावड़ियों की भीड़ लगातार बढ़ने से हाईवे का नजारा ही बदल गया है। हाईवे पर हर हर महादेव, बम बम भोले के नारों से गूंजायन करते कावड़िए अपने गंतव्य को रवाना हो रहे हैं। कावड़ मेला देखने के लिए देहात क्षेत्र से भी ग्रामीणों की भीड़ हाईवे के आसपास जुट रही है। प्रतिवर्ष श्रावण मास में बड़ी संख्या में शिव भक्त हरिद्वार से कावड़ लेकर हाईवे से अपने गंतव्य को जाते हैं।
हाईवे पर शिव भक्त कावड़ियों की भीड़ बढ़ाने शुरू हो गई है। रंग बिरंगी सजी हुई कावड़ लोगों का मन मोह रही है। भगवान शिव के नारे चारों तरफ गूंजायन हो रहे हैं। नारे लगाते जोश के साथ शिव भक्त आगे बढ़ रहे हैं। फिलहाल भीड़ के चलते हाईवे की हरिद्वार की तरफ से आने वाली एक लेन कावड़ियों के हवाले कर दी गई है।
दूसरी लेन पर हल्के वाहन चल रहे हैं। हाईवे का इस समय नजारा ही बदला हुआ है। बुधवार को मौसम ने भी साथ दिया। आसमान में तेज धूप नहीं निकली जिससे शिव भक्त कावड़ियों की भीड़ हाईवे पर दोपहर के समय आगे बढ़ती रही। कावड़ मेला देखने के लिए देहात क्षेत्र से काफी लोग हाइवे के आसपास जुट रहे हैं और कावड़ियों की सेवा में भी लगे हुए हैं।
रूट डायवर्ट होने से यात्रियों को परेशानी
श्रावण मास की कांवड़ यात्रा शुरू होने के साथ ही कांवड़ियों की संख्या बढ़ने लगी है। यात्रा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया है। हाईवे पर सोमवार को कांवड़ियों का दबाव बढने के बाद रूट डायर्वट करना पड़ा। इससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने खास तैयारी की हुई है।
उत्तराखंड पुलिस के जवान यूपी के एरिया में रहकर भी ड्यूटी कर रहे हैं। सोमवार को यातायात का दबाव बढ़ा तो नारसन से वाया झबरेड़ा को रूट डायवर्ट कर दिया गया। इसके बाद दिल्ली की तरफ से रुडकी की तरफ जाने वाले यात्रियों को नारसन में ही उतरना पड़ा।
मुजफ्फरनगर से रुड़की जा रहे हैं यात्री अमित,तैयाब, सानू आदि ने बताया कि नारसन से आगे जाने के लिए वाहन नहीं मिला। फिलहाल हाईवे पर भीड़ की स्थिति देखते हुए रूट डायवर्ट किया जा रहा है। दिल्ली की तरफ से आ रहे काफी वाहनों को मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहे से वाया देवबंद डायवर्ट किया जा रहा है।