नौचंदी मेला में किस कांड के बाद रागिनी के मंच पर अश्लील डांस से मचा हंगामा
मेरठ के नौचंदी मेला में मंगलवार को समापन से पहले नाना प्रकार के कारनामों से कई विवाद खड़े हो गए हैं। प्रांतीय मेला का दर्जा प्राप्त नौचंदी मेले के सेल्फी प्वाइंट पर किस चैलेंज के बाद अब रागिनी कार्यक्रम के मंच पर अश्लील डांस को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। पटेल मंडप में सोमवार शाम रागिनी कार्यक्रम में तब हंगामा मच गया जब एक महिला कलाकार ने रागिनी के बीच डांस करना शुरू कर दिया। लोगों ने डांस को अश्लील बताते हुए हंगामा कर दिया। अश्लील डांस से नाराज सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी एकतां पंडित ने कार्यक्रम संयोजक को जमकर फटकारा और कार्यक्रम रुकवा दिया। इसके बाद ही लोग शांत हुए।
पटेल मंडप में रागिनी गायक केशव गुर्जर का कार्यक्रम था। एक-दो रागिनी के बाद एक महिला कलाकार ने अपने डांस की प्रस्तुति दी तो लोगों ने अश्लील डांस बताते हुए हंगामा कर दिया। मंडप में शोर सुनकर बाहर बैठे पुलिस कर्मी भी अंदर पहुंचे। डांस से नाराज सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी एकता पंडित ने संयोजकों और महिला कलाकार को फटकारते हुए कार्यक्रम बंद करा दिया। एकता पंडित ने बताया कि यह मंच इस तरह की हरकत की इजाजत नहीं देता है। जैसे ही लोगों ने कलाकार के डांस का विरोध किया तो हमने कार्यक्रम रुकवा दिया।
नौचंदी मेले में अश्लील किस वीडियो और अश्लील डांस के बाद बेल्ट युद्ध का भी मामला सामने आ गया है। मेले में युवकों के दो गुटों में टकराव की वीडियो वायरल हुई है। दो गुटों में जमकर मारपीट हुई और बेल्टें भी चली। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस में हड़कंप मचा है। सवाल उठ रहा है कि आखिर नौचंदी मेले में तैनात पुलिस क्या कर रही है। बताया जा रहा है कि भिड़ंत रविवार को हुई है। वायरल वीडियो में युवक आपस में लात-घूंसे से हमला करते दिख रहे हैं। वीडियो करीब 23 सेकंड की है। इस दौरान युवक एक-दूसरे पर बेल्ट से भी हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं।