यूपी में चाय की दुकान में घुसा अनियंत्रित पिकअप, युवक की मौत, हादसे के बाद ड्राइवर फरार

कुशीनगर के एनएच के काजीपुर चौराहा पर मंगलवार सुबह करीब नौ बजे सब्जी से लोड तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर चाय की दुकान को तोड़कर करते हुए नहर में जाकर गिर गया। इस दौरान पिकअप की चपेट में आने से एक युवक की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई।

वहीं एक महिला बुरी तरह घायल हो गई। घटना के बाद चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने विधिक कार्रवाई पूरी की।

फाजिलनगर की ओर से आ रहे पिकअप के चालक को झपकी आने से वाहन अनियंत्रित हो गया था। चपेट में आकर मार्निंग वाक करने आए अहलादपुर गांव निवासी 31 वर्षीय राजकुमार गोंड की मृत्यु हो गई। जबकि रिश्तेदारी में आई 50 वर्षीय फातिमा गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद चौराहा पर भगदड़ मच गया। चौकी इंचार्ज फाजिलनगर रवि भूषण राय ने मय घायल को अस्पताल भिजवाया।

थानाध्यक्ष राकेश रोशन सिंह ने बताया कि शव व पिकअप को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की गई है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker