पटना में Vande Bharat Express के वेटरों को बनाया बंधक, जानिए वजह…
पटना से गोमती नगर (लखनऊ) के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के छह पूर्व वेटरों को मकान मालिक ने किराया नहीं देने पर बंधक बना लिया। उनका सामान भी जब्त कर लिया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में गोरियाटोली मोहल्ले की है।
वेटरों की शिकायत पर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को कोतवाली लेकर गई। थानेदार राजन कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों आपस में ही समझौता कर लेने की बात कहकर चले गए।
17 जुलाई को कंपनी का कैटरिंग ठेका हुआ समाप्त- नीतीश
बताया जाता है कि बेगूसराय निवासी नीतीश कुमार, नेपाली के बैतड़ी पाटन निवासी हरीश पंत एवं कानपुर निवासी रोहित शुक्ल, शुभम पांडेय और दिनकर वंदे भारत की कैटरिंग सेवा में वेटर का काम करते हैं।
उन्होंने कैटरिंग मैनेजर सुमित यादव ने गोरियाटोली स्थित मुन्ना यादव के मकान में किराये पर रुकवाया था। हालांकि, मैनेजर ने किराया नहीं दिया। अब वह फोन भी नहीं उठा रहे। इस कारण मकान मालिक ने कमरों में ताला लगा दिया। साथ ही उन पर किराये की राशि भरने का दबाव बनाते हुए बाहर जाने से मना कर दिया।
नीतीश ने बताया कि छह कमरों पर 18 कर्मी रहते थे। 17 जुलाई को अंबुजा कंपनी का कैटरिंग ठेका समाप्त कर दिया गया, जिसके बाद उनके बाकी साथी बिना बताए चले गए। मकान मालिक के बेटे रोहित ने पुलिस को बताया कि 68 हजार रुपये बकाया हैं।