जमीन विवाद में हुई खूनी झड़प में 6 घायल, दबंग डॉक्टर समेत 37 हिरासत में

बिहार के बांका में जमीन विवाद को लेकर खूनी झड़प हुई। इसमें महिला समेत 6 लोग घायल हो गए। दबंग डॉक्टर की दूसरे पक्ष से जमकर लड़ाई हुई। अपराधियों ने तीन राउंड हवाई फायरिंग भी की। घटना के विरोध में नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम की खबर मिलने पर हंसडीहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को दुमका पीजेएमसीएच इलाज के लिए भेजवाया। पुलिस ने डॉक्टर अनिमेष दास व पुत्र डा.संजय कुमार दास सहित 37 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने 7 बाइक और दो कार जब्त की हैं। जमीन विवाद की यह घटना नोनीहाट बस स्टैंड के निकट की है। इस घटना से नोनीहाट बाजार में दिन भर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। 

जानकारी के अनुसार नोनीहाट बाजार के पास करीब 20 कट्टे का एक जमीन है। उक्त जमीन पर डॉक्टर ने कब्जा कर रखा है। जमीन के रैयत ने दखल के लिए न्यायालय में केस दायर किया था। करीब 10 वर्षो के बाद न्यायालय से जमीन के रैयत कामेश्वर भंडारी के पक्ष में फैसला आया। कामेश्वर भंडारी ने अपने जमीन पर घर बनवाने का काम शुरू कर दिया था। डॉक्टर एवं उनके समर्थकों ने कई बार काम को रोकवाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके।

शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे अनिमेष दास ने जमीन पर काम रोकवाने के लिए करीब 50 से 60 लोगों को बुलवा लिया। सभी लोग हारवे-हथियार से लैस थे। नोनीहाट पहुंचते ही जमीन के रैयतों पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इस घटना में कामेश्वर भंडा,ज्योतिष भंडारी,धोरण भंडारी,राम भंडारी,मनोज भंडारी के अलावे एक महिला गंभीर रुप से जख्मी हो गए। सभी लोग खून से लतपथ हो गए। घटनास्थल पर गिर गए। अगल-बगल के ग्रामीण तथा मजदूरों को डराने के लिए तीन राउंड फायरिंग भी की गई। 

मामले की जानकारी के बाद भी पुलिस के नहीं पहुंचने से घायल व्यक्ति बीच सड़क पर सो गए तथा दुमका भागलपुर मुख्य पथ को जाम कर दिया। जाम की सूचना पर एसडीपीओ जरमुंडी संतोष कुमार तथा हंसडीहा थाना प्रभारी संजय प्रजापति पूरे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दुमका से पुलिस जवानों को बुलाया गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी अपराधी एक पक्ष के अनिमेष दास के घर में छिपे हुए हैं। उसके बाद पुलिस पूरे घर में छापेमारी कर 35 लोगों को हिरासत में लेकर बस से हंसडीहा थाना पहुंचाया। पुलिस ने डॉक्टर के घर के बगल के झाड़ी से एक देशी कट्टा व लोहे के औजार को बरामद किया है। अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए घटना स्थल पर हवाई फायरिंग की थी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker