वेडिंग फिल्मर का खुलासा, शादी के 2 महीने बाद ही धोखा देने लगा था बॉलीवुड स्टार, जानिए….
शोबिज की दुनिया बाहर से जितनी चकाचौंध भरी लगती है अंदर से उतनी ही अलग है। कई स्टार्स ने इस बात को स्वीकार किया है कि चकाचौंध से भरी दुनिया, जैसी बाहर से दिखती है, वैसी अंदर से नहीं होती। फिल्म इंडस्ट्री में कई स्टार्स के बनते बिगड़ते रिश्तों को लेकर खबरें आ चुकी। कई बार कुछ चौंकाने वाले खुलासे भी हुए हैं। अब फिल्मी गलियारों से एक और हैरान वाली खबर सामने आई है।
‘द वेडिंग फिल्मर’ के नाम से मशहूर विशाल पंजाबी ने डीजे सिम्स को दिए पॉडकास्ट इंटरव्यू में इंडस्ट्री के एक कपल को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया। विशाल पंजाबी ने अब तक कई हाई प्रोफाइल वेडिंग कवर की है। उन्होंने रणवीर-दीपिका, अनुष्का-विराट सहित कई कपल्स की वेडिंग को कवर किया है। हाल ही में उन्होंने अनंत अंबानी की शादी कवर की। बॉलीवुड इंडस्ट्री में जाना माना नाम बन चुके विशाल ने एक बड़े एक्टर को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया।
वेडिंग फिल्म लेने से कर दिया मना
उन्होंने बताया कि उस एक्टर की पत्नी अंदर आई और अपने पति को दूसरी अभिनेत्री के साथ देखा वह भी बिना कपड़ों के। यह सब देख उसने गुस्से में कह दिया कि मुझे तुम्हारी वेडिंग फिल्म नहीं चाहिए। विशाल ने कहा कि जिस कपल की वह बात कर रहे हैं, उस कपल की शादी का वीडियो बनाया था और 50 प्रतिशत पेमेंट बाकी थी। जब उन्होंने दूल्हे को फोन किया, तो उसने पिक नहीं किया। जब दुल्हन को फोन किया, तो उसने कहा कि मुझसे बात मत करो। मुझे शादी का वीडियो नहीं चाहिए।
‘द वेडिंग फिल्मर’ ने आगे कहा, ”मैंने उस एक्टर के मैनेजर को फोन किया और उसने कहा कि भाई बात नहीं बन रही है।” तब उन्हें जवाब मिला कि हमें शादी का वीडियो नहीं चाहिए। इसके बाद विशाल ने पूछा कि अगर वीडियो नहीं चाहिए, तो क्या वह इसे नेटफ्लिक्स पर बेच दें?
आज तक रखी है फुल फुटेज
विशाल ने ये भी बताया कि उन्हें आज तक उनके काम के पूरे पैसे नहीं मिले हैं। उनके पास शादी का फुल फुटेज है, लेकिन बकाया पैसा लेने के लिए वह कपल के पीछे नहीं पड़े, बल्कि नियम ही बदल दिए हैं। उन्होंने कहा, ”उस समय मेरा कॉन्ट्रैक्ट था कि 50 प्रतिशत पेमेंट शादी के पहले लूंगा और 50 प्रतिशत बाद में लूंगा। मैंने तय कर लिया कि यह दिल, शादी, जीवन और परिवार के बारे में है। अब से मैं एडवांस में ही फुल पेमेंट चार्ज करूंगा।”