महिला बैंककर्मी सुसाइड केस में सेल्स मैनेजर गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला…

नोएडा के एक निजी बैंक की रिलेशनशिप मैनेजर की आत्महत्या के मामले में गाजियाबाद की नंदग्राम थाना पुलिस ने बैंक के एक सेल्स मैनेजर को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि महिला को नौकरी से बर्खास्त कराने में आरोपी सेल्स मैनेजर की अहम भूमिका थी। इसके चलते तनाव में आकर महिला ने 12 जुलाई को जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी।

एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने बताया कि हरि नगर में रहने वाली शिवानी त्यागी नोएडा स्थित एक निजी बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर थी। बॉडी शेमिंग और सहकर्मियों के उत्पीड़न से परेशान होकर शिवानी ने 12 जुलाई को जहरीला पदार्थ खा लिया। दो दिन बाद इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी। शिवानी ने आत्महत्या से पहले 5 पन्नों का एक सुसाइड नोट भी लिखा था। इसमें सहकर्मियों पर बॉडी शेमिंग और मानसिक उत्पीड़न करने के गंभीर आरोप लगाए थे। शिवानी के भाई गौरव त्यागी ने इस मामले में तीन नामजद आरोपियों समेत अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

एसीपी का कहना है कि जांच के लिए पुलिस की दो टीमों का गठन किया गया था। पुलिस ने बैंक में जाकर शिवानी के साथ काम करने वाले सभी लोगों से पूछताछ की और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस ने मोहम्मद अकरम निवासी ग्राम महमूदपुर-माफी थाना मैना ठेर जनपद मुरादाबाद को गिरफ्तार कर लिया है।

पकड़ा गया आरोपी अकरम एक्सिस बैंक में सेल्स मैनेजर के रूप में कार्यरत है। वह शिवानी का निकटतम उच्चाधिकारी और टीम लीडर था। पता चला है कि शिवानी ने नौकरी से त्यागपत्र दिया था, जिसे अकरम ने स्वीकार न कर उसे नौकरी से बर्खास्त करवा दिया था। इस बात को लेकर शिवानी डिप्रेशन में चली गई और उसने जहर पदार्थ खाकर जान दे दी। एसीपी का कहना है कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker