चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की पलटी पांच बोगियां, चार लोगों की मौत, कई घायल
यूपी के गोंडा में गुरुवार को चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की पांच बोगियां पलट गईं। हादसे में अभी तक तीन लोगों के मौत की सूचना है। वहीं, कई लोग घायल बताए जा रह हैं। रेलवे व पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है।
हादसा गोंडा-गोरखपुर रेलमार्ग पर मोतीगंज के पिकौरा गांव के पास हुआ। चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की पांच बोगियां पलट गईं। अभी तक तीन लोगों के मौत की सूचना मिली है। हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। रेलवे व पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है। घायलों को रेलवे अस्पताल लाया जा रहा है।