घर पर आसानी से बनाए पपीता शेक
सामग्री (Ingredients)
पपीते के टुकड़े – 2 कटोरी
दूध – ढाई-तीन गिलास
बादाम – 8-10
काजू – 8-10
चीनी – स्वादानुसार
आइसक्रीम – 1 कप
विधि (Recipe)
– सबसे पहले पपीता काटें और उसके अंदर के बीज अलग कर दें।
– इसके बाद पपीते का ऊपरी छिलका उतारें और फिर इसके बड़े-बड़े टुकड़े काट लें।
– अब एक मिक्सर जार लें और उसमें पपीते के टुकड़े डाल दें। इसमें स्वादानुसार चीनी मिलाएं।
– इसके बाद जार में काजू और बादाम भी डाल दें। इसके बाद जार का ढक्कर लगाकर 1 मिनट तक सारी चीजों को ग्राइंड करें।
– इसके बाद जार का ढक्कन खोलें और पिसे हुए पपीते में दूध और आइसक्रीम डाल दें।
– इसके बाद जार का ढक्कन दोबारा लगाकर मिक्सी चलाएं जब तक की शेक स्मूद न हो जाए।
– पपीता शेक जब स्मूद हो जाए तो इसे मिक्सर जार में से सर्विंग ग्लास में निकाल लें।
– इसके बाद पपीता शेक में 2-3 आइस क्यूब्स डालें और टेस्टी व हेल्दी पपीता शेक सभी को सर्व करें।