केरल में अस्पताल की लिफ्ट में दो दिन फंसा रहा 59 वर्षीय शख्स, पढ़ें खबर…
केरल में एक अस्पताल की लिफ्ट में एक अधेड़ शख्स दो दिन तक फंसा रहा। कड़ी मशक्कत के बाद लिफ्ट कर्मियों ने 59 साल के शख्स को बचाया। पुलिस ने बताया कि उल्लूर निवासी रविन्द्रन नायर शनिवार से सरकारी मेडिकल कॉलेज के ओपी ब्लॉक की लिफ्ट में फंसे हुए थे।
पुलिस के मुताबिक, “रविन्द्रन पहली मंजिल पर जाने के लिए लिफ्ट में चढ़ा, लेकिन लिफ्ट ऊपर जाने की बजाए नीचे आ गई और वह खुली ही नहीं। रविन्द्रन ने मदद के लिए आवाज लगाई, लेकिन कोई नहीं आया। उसका फोन भी बंद था।”
मेडिकल जांच के लिए अस्पताल गया था शख्स
रविवार रात को व्यक्ति के रविन्द्रन ने मेडिकल कॉलेज पुलिस में गुमशुदगी का केस दर्ज कराया था। रविन्द्रन मेडिकल जांच के लिए अस्पताल गया था।