शिवसेना नेता पर निहंगों ने किया कातिलाना हमला, तलवार मारकर भागे

पंजाब के लुधियाना में शिवसेना टकसाली नेता संदीप थापर उर्फ गोरा पर निहंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक तीन निहंगों ने सिविल अस्पताल के बाहर उनपर तलवार से वार किया और इसके बाद वे फरार हो गए। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक संदीप थापर शुक्रवार की सुबह संवेदना ट्रस्ट के एक कार्यक्रम में शामलि होने के लिए अस्पातल गए थे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूटी से तीन लोग पहुंचते हैं। इसके बाद व्यस्त सड़क पर ही एक आरोपी तलवार से संदीप थापर पर हमला करने लगता है। वह नीचे गिर जाते हैं। इसके बाद वह चार से पांच बार वार करता है। दूर से लोग चिल्लाते हैं को इन्हे छोड़ दो। कुछ ही सेकंड में वे स्कूटी पर बैठकर भाग जाते हैं।