छत्तीसगढ़: पिता के शराब के नशे से परेशान बेटे ने डंडे से पीट- पीटकर उतारा मौत के घाट
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक गुस्साए बेटे ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी बेटे ने अपने पिता को लाठी डंडे से बेदम पिटाई कर दी। हालत गंभीर होने पर उसके पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि शराबी पिता रोजाना नशे में रहता था। जिस वजह से घर में आए दिन विवाद होता था। घटना के दिन भी कुछ ऐसे ही हुआ था, बेटा मजदूरी करके घर में कदम रखा ही था कि पिता से विवाद में कहासुनी होने पर लाठी डंडे से पिटाई शुरू कर दी। पूरा मामला अम्बिकापुर के मणीपुर थाना क्षेत्र के मठपारा का है।
मृतक का नाम इंदरलाल कुजूर 45 साल बताया जा रहा है। वह रोजाना शराब के नशे में रहता था। इसके वजह से मृतक आए दिन घर में विवाद करते रहता था, जिस वजह से घर वाले भी काफी परेशान थे। घटना के दिन भी शराबी पिता अपनी पत्नी से झगड़ा कर रहा था। इस दौरान उसका बेटा मजदूरी करके घर लौटा। झगड़ा सुनकर उसने अपने पिता को शांत रहने को कहा। इस बीच शराबी पिता ने अपने ही बेटे से झगड़ने लगा। दोनों के बीच में कहासुनी हुई।
इस दौरान दोनों के काफी देर तक झगड़ा चलता रहा। बेटे ने अपने पिता को पास रखे डंडे से बेदम पिटाई कर दी। इससे पिता की हालत गंभीर हो गई, जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।