मामूली विवाद के बाद बार बाउंसरों ने की युवकों की जमकर पिटाई, पढ़ें पूरी खबर…
देहरादून में बार में पहुंचे युवकों पर बाउंसरों का कहर टूट पड़ा। शराब पीने के दौरान मामूली विवाद के बाद बार बाउंसरों ने युवकों की जमकर पिटाई कर डाली। एक युवक को सीढ़ियों से घसीटकर उसपर लात-घूसों की जमकर बरसात की गई।
माफी मांग रहे दूसरे युवक को बाउंसर ने मुंह पर थप्पड़ भी जड़ दिया। बाउंसरों का मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। युवकों की मारपीट का मामल देहरादून की राजपुर रोड स्थित एक बार में सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ युवक एक बार में पार्टी करने के लिए पहुंचे थे। बार में पार्टी के दौरान युवकों और बाउंसरों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि बाउंसरों ने युवकों की जमकर धुनाई कर दी। सीढ़ियों से घसीटते हुए एक युवक को नीचे गिराने के बाद बाउंसरों ने उसकी जमकर पिटाई कर डाली।
इस पूरे मामले में देहरादून एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि शहर में किसी भी सूरत में गुडागर्दी बदर्शत नहीं की जाएगी। चेतावनी देते हुए कहा कि शहर का माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया जाएगा।