IND vs PAK मैच के बीच ही PM शहबाज ने कर दिया था ट्वीट, जमकर हुई फजीहत
टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने रोमांचक मैच में पाकिस्तान को 6 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा ब्रिगेड अपने ग्रुप की अंकतालिका में सबसे ऊपरी पायदान पर आ गई है। जबकि, पाकिस्तान की क्रिकेट टीम पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। अब पाकिस्तान की टी-20 वर्ल्ड कप में किस्मत दूसरी टीमों की जीत और हार पर टिकी है। रविवार को न्यूयॉर्क में खेले गए रोमांचक मुकाबले में एक वक्त ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया की हार तय है लेकिन, फिर भारतीय गेंदबाजों ने पाक बल्लेबाजों को ऐसे चकमा दिया कि बाबर आजम की टीम को पता नहीं चला कि कब पक्की लग रही जीत उनके हाथ से रेत की तरह फिसल गई। पाकिस्तान की इस करारी और शर्मनाक हार के बीच उनके पीएम शहबाज शरीफ का ट्वीट खूब वायरल हो रहा है।
इससे पहले रविवार को न्यूयॉर्क में खेले गए भारत और पाकिस्तान मैच की बात करते हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही। बार-बार बारिश से पड़ रहे खलल के कारण पिच से टीम इंडिया के बल्लेबाजों को मदद नहीं मिली और पहले विराट कोहली और फिर रोहित शर्मा पॉवरप्ले के दौरान ही अपना विकेट गंवा बैठे। हालांकि तीसरे और चौथे नंबर पर आए ऋषभ पंत और अक्षर पटेल ने टीम को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 39 रन और जोड़े। नसीम शाह ने अक्षर के रूप में पाकिस्तान को तीसरी सफलता दिलाई। इसके बाद टीम इंडिया के बाकी प्लेयर ताश के पत्तों की तरह आते गए और जाते गए। सिर्फ ऋषभ पंत ने 31 गेंदों में 42 रन की धमाकेदार पारी खेली। टीम इंडिया के 7 प्लेयर दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। पाक की तरफ से हारिस रऊफ और नसीम शाह ने सर्वाधिक तीन-तीन विकेट झटके।
टीम इंडिया के 120 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत भारत के मुकाबले अच्छी रही। बूम-बूम जसप्रीत बुमराह ने बाबर आजम के रूप में पहला विकेट हासिल किया। पाकिस्तान के पास लंबा बैटिंग लाइन-अप था और लक्ष्य था महज 120 रन। फिर भी टीम इंडिया के गेंदबाजों ने हिम्मत नहीं छोड़ी और पाकिस्तान की टीम को 113 रन पर रोक दिया। भारत की तरफ से गेंदबाजी के हीरो जसप्रीत बुमराह रहे। उन्होंने 3 विकेट झटके। इसके बाद हार्दिक पांड्या को दो सफलताएं मिलीं। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 31 रन स्कोरबोर्ड में जोड़े। आखिरी ओवर काफी रोमांचक था। अर्शदीप ने कसी हुई गेंदबाजी से पाकिस्तान के हाथ में जा रहा मैच छीन लिया।
पीएम शहबाज सोशल मीडिया पर ट्रोल क्यों हुए?
पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर दिग्गज पाक क्रिकेटरों ने इसे बेहद अफसोसजनक बताया। शोएब अख्तर, इंजमाम उल हक, शाहिद आफरीदी समेत कई पूर्व पाक क्रिकेटरों ने बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठाए और आरोप लगाया कि पाकिस्तान की टीम में जीत की कोई इच्छा ही नहीं दिखाई दे रही थी। हालांकि इन सबके बीच पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम शहबाज शरीफ का ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। उन्होंने पाकिस्तान और भारत के मैच के बीच ही ट्वीट कर दिया था कि उन्हें विश्वास है कि पाकिस्तान की टीम आज टीम इंडिया को हरा देगी।
पीएम शहबाज ने ट्वीट में लिखा, “आज न्यूयॉर्क में भारत के खिलाफ टीम पाकिस्तान की शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। मुझे पक्का विश्वास है कि टूर्नामेंट में क्रिकेट का शानदार खेल देखने को मिलेगा! हमारे देश के लड़के आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लेंगे।” पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ के पहली पारी के बाद ट्वीट को काफ़ी ट्रोल किया गया।