छप्परफाड़ कमाई करेगी जाह्नवी-राजकुमार की फिल्म, रिलीज से पहले इतनी की कमाई

जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही रिलीज के लिए पुरी तरह तैयार है। बस चंद दिनों में फिल्म थिएटर्स में दस्तक देने वाली है। इस बीच मिस्टर एंड मिसेज माही की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। फिल्म ओपनिंग डे पर ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली है, क्योंकि रिलीज के पहले तुरुप का इक्का का हाथ लग गया है।

मिस्टर एंड मिसेज माही के लिए शुरुआत खास होने वाली है। ओपनिंग डे पर फिल्म के टिकटों के दाम काफी कर दिए गए, जिसका फायदा बिजनेस को जरूर मिलेगा।

क्या है तुरुप का इक्का ?

पिछले काफी वक्त से फिल्में बिजनेस के लिए संघर्ष कर रही हैं। ऐसे में मिस्टर एंड मिसेज माही अपनी रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी राहत ला सकती है। जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की ये फिल्म सिनेमा लवर्स डे के मौके पर यानी शुक्रवार को रिलीज हो रही है। इसलिए मिस्टर एंड मिसेज माही के टिकट के दाम ओपनिंग डे पर काफी कर दिए गए हैं।

कितनी सस्ती हुई टिकटें ?

मिस्टर एंड मिसेज माही के सभी शो 31 मई को सिर्फ 99 रुपये खर्च करके देखे जा सकते हैं। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, 31 मई को एक बार फिर सिनेमा लवर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। ऐसे में इस दिन सभी फिल्मों के टिकटों के दाम को देशभर में सिर्फ 99 रुपये रखे गए। 31 मई को मिस्टर एंड मिसेज माही के साथ दिव्या खोसला, अनिल कपूर और हर्षवर्धन राणे स्टारर सावी, छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान और हॉलीवुड फिल्म द स्ट्रेंजर्स: चैप्टर 1 भी रिलीज होगी। सिनेमा लवर्स डे इन सभी फिल्मों के बिजनेस को जरूर फायदा पहुंचाएगा।

फैमिली के साथ देखें फिल्म 

मिस्टर एंड मिसेज माही की बात करें, तो इस शरण शर्मा ने डायरेक्ट किया है। इससे पहले उन्होंने गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल (2020) बनाई थी, जिसे करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस और जी स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया था। मिस्टर एंड मिसेज माही को सेंसर बोर्ड से ‘यू’ सर्टिफिकेट के साथ पास किया गया है, वो भी बिना किसी काट- छांट।  

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker