RVNL के शेयरधारक मालामाल, एक साल में दे दिया 190 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न

मंगलवार को स्टॉक मार्केट में रेलवे विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वैसे तो दोनों सूचकांक यानी बीएसई और एनएसई संकीर्ण दायरे में कारोबार कर रहा है। दोनों सूचकांक हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

पिछले हफ्ते शुक्रवार को रेलवे विकास निगम लिमिटेड (RVNL Q4 Result) ने मार्च तिमाही के नतीजों का एलान किया था। मार्च तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 33 फीसदी की वृद्धि आई है। कंपनी ने निवेशकों के लिए 2.11 रुपये प्रति शेयर का लाभांश की भी घोषणा की है।

क्या है RVNL के शेयर का हाल

आज रेलवे विकास निगम लिमिटेड के शेयर (RVNL Share) तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। आज सुबह कंपनी के शेयर 303.20 रुपये प्रति शेयर पर खुले थे। इसके बाद कंपनी के स्टॉक में 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। करीब 12 बजे कंपनी के शेयर (RVNL Share Price) 339.35 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया।

कंपनी के शेयर ने पिछले 1 साल में 191.37 फीसदी और बीते 6 महीने में 102.34 प्रतिशत का पॉजिटिव रिटर्न दिया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker