US में 17 साल के रैपर का उसके घर में मिला शव, रिवॉल्वर के साथ वीडियो शूट करते समय हुआ हादसा
अमेरिका सैफोल्क में एक 17 साल के रैपर का शव उसके घर पर ही पाया गया। बाद में पता चला कि वह रिवॉल्वर लेकर वीडियो शूट कर रहा था और गलती से गोली उसपर ही चल गई। ऐसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट में बताया गया कि घटना के वक्त उसके घर पर कोई मौजूद नहीं था।
रिपोर्ट के मुताबिक घटना 15 मई की है। पुलिस ने रैपर के नाम की पुष्टि नहीं की है। हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट के मुताबिक उसका नाम रैले फ्रीमैन था जिसे राइलो हुंचो के नाम से भी जाना जाता था। उसका जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि वह रैप करते हुए एक हैंडगन लहरा रहा है। इसके बाद वह उसे अपनी खोपड़ी पर लगाता है।
जानकारी के मुताबिक गोली चलने की आवाज के बाद आसपास के लोग दौड़े और उसे अस्पताल लेकर गए। हालांकि उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस ने कहा है कि उसकी मौत अपनी ही बंदूक से गोली चलने की वजह से हो गई। उसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट में बताया गया कि उसने वेपन सेफ्टी को स्विच ऑफ कर दिया था। शायद उसको ध्यान नहीं रहा और उसने अपने ही ऊपर बंदूक रखकर ट्रिगर दबा दिया। गोली चलने के बाद वह उछलकर अलग गिरा और कैमरा भी गिर गया। अब सोशल मीडिया पर मुहिम चलाकर रैपर की मां के लिए लोग पैसे जमा कर रहे हैं। बताया गया कि वह अपनी मां का इकलौता बेटा था। एक सप्ताह पहले वीडियो वायरल हो रहा था। हालांकि इस वीडियो पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं कि जब रैपर की मौत हो गई तो आखिर इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किसने किया।