छत्तीसगढ़: बीजापुर में 30 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, नौ के सिर पर 39 लाख रुपये का था इनाम
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिल में सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने जानकारी दी कि 30 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया, जिनमें से नौ के सिर पर 39 लाख रुपये का इनाम था। मंगलवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
इसमें कहा गया है कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली पुलिस की पुनर्वास नीति से भी प्रभावित थे। आत्मसमर्पण करने वाले 30 कैडरों में से मिटकी काकेम उर्फ सरिता (35), सैन्य कंपनी नंबर की सदस्य थी। मुरी मुहंदा उर्फ सुखमती (32) पर आठ लाख का इनाम था।
राजिता वेट्टी (24), देवे कोवासी (24) और आयता सोढ़ी (22), सभी प्लाटून सदस्य, और सिनू, पर पां-पांच लाख का इनाम था। वहीं, मुन्ना हेमला (35), आयतु मिडियम (38) और आयतु करम (50) पर 1-1 लाख का इनाम था।
आत्मसमर्पण करने वाले प्रत्येक नक्सली को 25,000 रुपये दिए गए और सरकार की नीति के अनुसार उनका पुनर्वास किया जाएगा। इस साल जिले में अब तक 76 नक्सली हिंसा छोड़ चुके हैं।
पुलिस ने बरामद किए थे एके-47
इससे पहले महाराष्ट्र के सीमावर्ती क्षेत्र में सोमवार को सुरक्षा बलों को बड़ी कार्रवाई की थी। भामरागढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को ढेर किया है। इनमें दो महिला नक्सली शामिल हैं।
घटनास्थल से एके-47, कार्बाइन और इंसास समेत विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। ढेर किए गए नक्सलियों की पहचान वासु समर कोरचा, रेशमा मरकाम और कमला मंडावी के रूप में हुई है।
वासु पर 16 लाख, रेशमा पर चार लाख और कमला पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था। तीनों नक्सलियों पर हत्या, मुठभेड, डकैती समेत कई अपराध पंजीबद्ध थे। 41 लाख के 11 इनामी सहित 14 नक्सली गिरफ्तार : सुरक्षा बल को नक्सलरोधी अभियान में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
बीजापुर डीआरजी और गंगालूर थाने की पुलिस टीम ने पीड़िया-मुतवेंडी के बीच जंगल से 14 नक्सलियों को गिरफ्तार किया। इनमें से 11 नक्सलियों पर 41 लाख रुपये का इनाम घोषित है। इनामी नक्सली मिलिट्री कंपनी नंबर 2 व गंगालूर एरिया कमेटी के सदस्य हैं। पुलिस ने बताया कि नक्सली सुरक्षा बल को बड़ा नुकसान पहुचाने की नीयत से पीडि़या- मुतवेंडी मार्ग पर आइईडी प्लांट करने वाले थे।
उससे पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। नक्सलियों से पूछताछ कर आइईडी प्लांट करने के लिए छुपाए गए चार टिफिन बम, दो कुकर बम, डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, जिलेटीन स्टिक व प्रतिबंधित भाकपा नक्सल संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री भी बराम की है। इसके अलावा भैरमगढ़ एरिया कमेटी के दो नक्सलियों मोतीराम कुंजाम व राजेश ओयाम ने सोमवार को डीआरजी कार्यालय दंतेवाड़ा में आत्मसमर्पण किया है।
किस पर कितना इनाम
आठ लाख – रेनु कोवासी , मंगली अवलम।
पांच लाख – बिच्चेम उईका , शर्मिला कुरसम , लक्ष्मी ताती।
दो लाख – बबीता हेमला, सावित्री पूनेम , मैनू ओयाम ऊर्फ लच्छु, पायकी माड्वी।
एक लाख- टोकलू माड़वी सन्नू लेकाम। इनके अलावा बिच्चेम कुंजाम , लखू पूनेम , पाण्डू मुचाकी हैं।