छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में सड़क हादसा, कार ने मारी बाइक सवार को टक्कर, 2 युवकों की मौत एक जख्मी
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके दंतेवाड़ा में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। यहां तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवार 3 लोगों को टक्कर मार दी है। भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं 1 युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। घटना में घायल युवक को पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज करते हुए कारणों की जांच शुरू कर दी है।
दंतेवाड़ा जिला के गीदम थाना क्षेत्र का यह मामला बताया जा रहा है। गुरूवार की रात यहां सड़क हुआ है। इस हादसे में बालुद गांव के रहने वाला पवन कड़ियाम अपने दो दोस्त रोहित ठाकुर और रामचंद यादव के साथ बाइक से लोहंडीगुड़ा जाने के लिए निकला था। यह सभी अपने किसी परिचित के घर शादी समारोह में जा रहे थे। इसी दौरान जगदलपुर के पास तेज रफ्तार कार और बाइक की टक्कर हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक समेत उसमें सवार तीनों युवक काफी दूर फेंका गए। इस हादसे में पवन कड़ियाम और रोहित ठाकुर की जहां मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायल युवक को फौरन अस्पताल पहुंचाया है। जहां डॉक्टरों ने घायल का प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दोनों मृतकों का शव गीदम अस्पताल के मर्च्युरी में देर रात रखवाया गया। जिसके बाद आज सुबह दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।