परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी है इंडिया गठबंधन-बृजेश पाठक

  • सपा कांग्रेस पर बोला जमकर हमला
  • बसपा का नाम भी नहीं लिया

हमीरपुर। भाजपा प्रत्याशी की नामांकन सभा को संबोधित करने आये उपमुख्यमंत्री ने सपा एवं कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की मौत पर श्रद्धांजलि देने तक नहीं गए। जबकि माफिया की मौत पर 500 किलोमीटर दूर फातिहा पढ़ने पहुंच गए। उन्होंने कहा कि एक तरफ राम मंदिर बनाने वाले हैं तो दूसरी तरफ गोली चलवाने वाले।

गुरुवार को डिप्टी सीएम बृजेश कुमार पाठक ने चिलचिलाती धूप में पुराना तहसीलदार बंगला प्रांगण में आयोजित भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल की नामांकन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा में असली लोकतंत्र है। इंडिया गठबंधन परिवार डेवलपमेंट पार्टी है। इनके पास परिवार के अलावा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का पूरा परिवार चुनाव की पिच पर है। जबकि किसी दूसरे यादव की तरफ उन्होंने देखा तक नहीं है। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा कि यह फ्लाप नेता है।

इस शहजादे को लोग कई मर्तबा नकार चुके हैं। नामांकन सभा में प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह सेंगर, महोबा विधायक राकेश गोस्वामी, पूर्व मंत्री सिद्धगोपाल साहू, सदर विधायक डा. मनोज प्रजापति, राठ विधायक मनीषा अनुरागी, जयंती राजपूत ,स्वामी ज्योतिर्मयानंद, संतराम राजपूत, ब्लॉक प्रमुख जयनरायन सिंह यादव, जिलाध्यक्ष सुनील पाठक,एम खान,अरिमर्दन सिंह,धीरेंद्र शिवहरे सहित अनेक लोग मौजूद रहे। संचालन सदर नगरपालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद ने किया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker