यूपी रुतबा जमाने के लिए युवक ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, वीडियो वायरल होने के बाद मुश्किल में फंसा

शादी हो या कोई फक्शन, लोग वायरल होने या रुतबा जमाने के लिए किसी भी हद तक जा रहे हैं। ऐसा ही कुछ हुआ पीलीभीत में जहां बारात में द्वारचार और वरमाला के दौरान एक युवक ने जमकर फायरिंग की। हालांकि उसे ऐसा करना महंगा पड़ गया। तमंचे से फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। साथ ही तमंचा भी बरामद कर लिया।

ये मामला करेली थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव का है। जहां तोताराम की बेटी की शादी पिछले सप्ताह हुई थी। गांव में ही बारात आई। बेटी की शादी के लिये बारातियों के स्वागत सत्कार की हर व्यवस्था की गई। लजीज व्यंजनों के साथ ही बारातियों ने जमकर डांस किया। द्वारचार के दौरान बरेली एक युवक ने खुलेआम गोट से तमंचा निकाल कर फायर कर दिया। इससे बारातियों में हड़कंप मच गया। दूल्हा-दुल्हन भी सकपका गए। फायरिंग करने के बाद युवक तमंचे पर डिस्को गाना लगवाकर जमकर थिरका।

हालांकि किसी ने उसके फायरिंग का वीडियो बनाय लिया और बाद सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया। वहीं, इंस्पेक्टर करेली जगदीप सिंह मलिक ने जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि आरोपी बरेली के भुता थाना क्षेत्र के गांव टड़वा निवासी ज्ञानसागर है। जिसे तमंचे सहित गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में कोर्ट भेजा गया है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker