किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ देख हैरान हुए सनी देओल, दिया यह रिएक्शन

आमिर खान (Aamir Khan) की एक्स वाइफ किरण राव (Kiran Rao) की बीते दिनों फिल्म ‘लापता लेडीज’ (Laapataa Ladies) रिलीज हुई थी, जिसकी जबरदस्त चर्चा रही। दर्शकों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी डायरेक्टर किरण राव की फिल्म का तारीफ की।

सिनेमाघरों से हटकर अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ पहुंची है। बीते दिनों ‘लापता लेडीज’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई, जिसके चलते अब एक बार लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) ने भी ये फिल्म देखी और वह इस पर चर्चा करे बिना रह नहीं पाए।

सनी देओल ने देखी  ‘लापता लेडीज’

देर रात सनी देओल ने फिल्म का आनंद लिया और इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “अभी अभी लापता लेडीज देखी, बहुत समय बाद ऐसी प्यारी फिल्म देखी। मेरी शुभकामनाएं किरण राव और उनकी पूरी टीम को, यह फिल्म आपको हंसाएगी, आपको रुलाएगी और आपके दिल को छू जाएगी, जरूर देखें.”।

सलमान खान ने भी किया था पोस्ट

बता दें, सनी देओल से पहले सलमान खान भी इस फिल्म को देखा था और अपने एक्स अकाउंट पर किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ को लेकर लिखा था- मैंने अभी किरण राव की लापता लेडीज फिल्म देखी। वाह वाह किरण… मैंने वास्तव में इसका आनंद लिया और मेरे पिता ने भी। इसमें बहुत शानदार काम है। मेरे साथ कब काम करोगी?

टॉप 10 वॉचिंग लिस्ट में शामिल हुई फिल्म

बता दें, ओटीटी पर आते ही ‘लापता लेडीज’ लोगों से भरपूर प्यार मिल रहा है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स की टॉप 10 वॉचिंग लिस्ट में शामिल हो चुकी है। इभता ही नहीं ‘लापता लेडीज’ को नेटफ्लिक्स पर नंबर वन ट्रेंड कर रही है।

फिल्म की स्टारकास्ट

 ‘लापता लेडीज’ की  स्टारकास्ट की बात करें, तो फिल्म में ज्यादातर एक्टर्स ने डेब्यू किया है, जिसमें नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा और स्पर्श श्रीवास्तव का नाम शामिल है। ‘लापता लेडीज’ में रवि किशन ने भी अहम किरदार निभाया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker