उत्तराखंड: 13 महीने के मासूम का गला रेतकर झांड़ियों में फेंका, पढ़ें पूरी खबर…
चैती मेले में जूस की दुकान लगाने आए एक व्यापारी के 13 माह के मासूम बेटे का उसके नौकर ने ही गला रेत दिया। वह बच्चे को घायल अवस्था में झाड़ियों में फेंककर चला गया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घायल बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है।
सहारनपुर निवासी मोहम्मद नदीम चैती मेले में जूस की दुकान लगाने आए हैं। नदीम के साथ उनकी पत्नी सोनी और 13 माह का पुत्र मो. आहद भी आया है। सहारनपुर निवासी आशु उनकी जूस की दुकान पर काम करता है।
रविवार देर रात्रि करीब दो बजे सोनी ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी कि रविवार की रात लगभग आठ बजे दुकान पर काम करने वाला आशु उसके बेटे आहद को अपने साथ घुमाने के बहाने मेले में ले गया था। रात करीब पौने दो बजे आशु अकेला दुकान पर पहुंचा है।
वह नशे की हालत में है। बेटे के बारे में पूछने पर कहने लगा कि उसे नहीं पता कि वह कहां रह गया। सूचना पर पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू की। पुलिस ने सोमवार सुबह छह बजे एक दुकान के पीछे झाड़ियों से बच्चे को बरामद किया।
एक साइड से उसका गला रेता हुआ था। बच्चे के पूरे शरीर पर मच्छरों के काटने के निशान थे। बच्चे के गले में 12 टांके आए हैं। पुलिस के अनुसार घटना के पीछे कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।