सीएम साय ने कांग्रेस के बयान पर किया पलटवार, जानिए क्या कहा…
पीएम मोदी पर कांग्रेस के बयान पर सीएम ने पलटवार किया है। दरअसल नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने प्रधानमंत्री पर विवादित बयान ‘हमें नरेंद्र मोदी का सिर फोड़ने वाले बयान पर सीएम साय ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को गलियां दी जाती है, और अब लाठी मारने की बात कही जा रही है। उस हिसाब से हम सभी मोदी का परिवार है और मुझे पहला डंडा मारे।
नेता प्रतिपक्ष महंत ने पीएम मोदी पर दिया था विवादित बयान
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने राजनांदगाव में जनसभा के संबोधन में प्रधानमंत्री के खिलाफ बोलते हुए उनके बोल बिगड़ गए थे और महंत ने प्रधानमंत्री पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि, हमें नरेंद्र मोदी का मूड़ (सिर) फोड़ने वाला आदमी चाहिए। रात-दिन तंग करके चीन भेजने वाला आदमी चाहिए। जिसके बाद से ही भाजपा से अब पलटवार आने शुरू हो गए है और इसकी शुरुआत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कर दी है।
छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर पर जीत की कही बात
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने बयान में आगे कहा कि हम छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीट पर भाजपा की जीत की बात बोली और वहीं कांग्रेस कांग्रेस को एक भी सीट नहीं जीतने देने की बड़ी बात बोली है।