दिल्ली में 2 दिन बारिश का जारी अलर्ट, जानिए मौसम का अपडेट…
दिल्ली में एकबार फिर मौसम बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग ने दिल्ली में अप्रैल के पहले हफ्ते में दो दिन आंधी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र पर लगातार दो पश्चिमी विक्षोभों की दस्तक से मौसम बिगड़ेगा। दिल्ली एनसीआर के इलाके भी इससे प्रभावित होंगे। दिल्ली में दो दिन हल्की बारिश की संभावना है। दिल्ली में इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम इस रिपोर्ट में जानें…
मौसम विभाग की ओर से जारी ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन के मुताबिक, दो पश्चिमी विक्षोभों के पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है। पहला 2 अप्रैल की रात से एक्टिव होगा जबकि दूसरा 5 अप्रैल से असर दिखाएगा। इसके प्रभाव से अगले 7 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है। यही नहीं इसका असर मैदानी इलाकों पर भी देखा जाएगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, इन पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव से 3 और 5 अप्रैल के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली एनसीआर के इलाकों में पहली से लेकर पांच मार्च तक बादलों की आवाजाही देखी जाएगी। दिल्ली एनसीआर में अगले 48 घंटे के दौरान 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवाएं चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में छिटपुट रूप से तीन और पांच मार्च को हल्की बारिश या बूंदाबांदी का अलर्ट जारी किया है। छह और सात मार्च को मौसम साफ रहने का अनुमान है। वहीं मौसम का पूर्वानुमान जारी करने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, 5 और 6 अप्रैल को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के कुछ इलाकों में बर्फबारी का भी अनुमान है।