जानें बनाना मिल्क शेक की रेसिपी
सामग्री (Ingredients)
केला – 2
कच्चा दूध – 2 कप
शहद – 1 टी स्पून
चीनी – 1 टी स्पून
काजू – 4-5
बादाम – 4-5
पिस्ता कतरन – 1 टी स्पून
टूटी फ्रूटी – 1 टी स्पून
आइस क्यूब्स – 5-6
विधि (Recipe)
– सबसे पहले केले को लेकर उसके छिलके उतार लें और छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
– इसके बाद मिक्सर जार लेकर उसमें कटे हुए केले के टुकड़े डाल दें।
– फिर जार में ही 1 चम्मच शहद और स्वादानुसार चीनी डालकर जार लगा दें और सामग्री को ग्राइंड कर लें।
– एक बार ग्राइंड करने के बाद मिक्सर में ठंडा दूध और इलायची पाउडर डालकर लगभग 2 मिनट तक मिक्सी को चलाएं।
– अब एक कांच का ग्लास लें और उसमें तैयार किया शेक निकाल दें।
– इसके बाद काजू और बादाम को बारीक काटकर शेक में डालें और ऊपर से पिस्ता कतरन और टूटी-फ्रूटी से सजाएं।
– तैयार है बनाना मिल्क शेक। सर्व करने से पहले ग्लास में 3-4 बर्फ के टुकड़े डाल दें।