रायपुर रेलवे स्टेशन में लगी आग, प्लेटफार्म पर ट्रेन आते वक्त हुआ हादसा
छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन में एक बड़ी आगजनी की घटना से अफरा-तफरी मच गई है। बुधवार की रात रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 में दो स्टॉल में भीषण आग लग गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब दूसरी तरफ से रूट में गाडी प्लेटफार्म पर आ रही थी। बताया जा रहा है कि आग इतना भीषण था की दोनों स्टॉल जलकर पूरी तरह से खाक हो गए। जिसके बाद बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। फिलहाल आग स्टॉल में कैसे लगी इस बात का पता नहीं चल पाया है। यह पूरा मामला रायपुर के आरपीएफ थाना इलाके का है। मामले की जानकारी के बाद टीम जांच में जुटी हुई है।
रायपुर रेलवे स्टेशन आगजनी की इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि प्लेटफार्म नंबर 7 पर स्थित देवभोग मिल्क पार्लर और एक चाय स्टॉल में देर रात भीषण आग लगी है। इस आगजनी की घटना में दोनों स्टॉल जलकर खाग हो गए हैं। इस घटना में स्टॉल के संचालकों का लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है। आखिरकार आग कैसे लगी इसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल आरपीएफ पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जांच के बाद ही असल वजह सामने आएगी। अच्छी बात यह रही है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।