मुंबई के मलाड में आठ मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की छह गाड़ियां
मुंबई के मलाड इलाके में गुरुवार को आठ मंजिला व्यावसायिक इमारत में आग लग गई। एक अधिकारी ने कहा कि आग लगने की सूचना सुबह 11.30 बजे के आसपास मिली और यह मलाड पूर्व में दफ्तरी रोड पर स्थित सेंट्रल प्लाजा कॉम्प्लेक्स की पांचवीं और छठी मंजिल पर कुछ दुकानों तक सीमित रही।
गनीमत रही कि किसी के घायल होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि इमारत की पांचवीं और छठी मंजिल पर धुआं भर गया।
आग बुझाने में जुटी दमकल की छह गाड़ियां
अधिकारी ने आगे जानकारी दी कि आग बुझाने के अभियान के लिए कम से कम छह दमकल गाड़ियों और अन्य वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया। मुंबई पुलिस, बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) और अन्य एजेंसियों के कर्मियों को तैनात किया गया है।