चुनाव से पहले चिराग पासवान को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज नेता ने छोड़ा LJPR का साथ

बिहार में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी पारा हाई है। नेताओं के इधर से उधर होने का सिलसिला भी जारी है। आए दिन तमाम राजनीतिक दलों के नेता टिकट के लिए दल-बदल की राजनीति कर रहे हैं। इस बीच चिराग पासवान को भी बड़ा झटका लगा है।

दरअसल, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण कुमार ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने खुद को पार्टी से अलग कर लिया है। सियासी गलियारों में चर्चा है कि जहानाबाद सीट (LJPR को) नहीं मिलने के बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया।

‘मेरे साथ धोखा हुआ…’

उन्होंने कहा कि जहानाबाद से चुनाव लड़ने का फैसला समर्थकों से बातचीत के बाद लेंगे। उन्होंने इशारों ही इशारों में ये भी कह दिया कि उनके साथ धोखा हुआ है। अरुण कुमार ने कहा कि पूरे बिहार की जनता देख-समझ रही है कि हमारे साथ क्या हुआ है।

अरुण कुमार ने कहा कि उनके (चिराग पासवान) कहने पर हमने अपनी पार्टी का विलय तक कर लिया। आखिर हम लोग माला जपने वाले हिमालय के साधु नहीं हैं। हम तो जन सुविधाओं के लिए और जनता को ताकत के लिए 40 वर्षों से राजनीति कर रहे हैं, इसलिए मैंने अपने आपको उनसे अलग कर लिया है।

चिराग पासवान की पार्टी किन सीटों पर चुनाव लड़ेगी?

  • वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, जमुई।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker