दिल्ली शराब घोटाले में सीएम KCR की बेटी कविता को SC से लगा बड़ा झटका, नहीं मिली जमानत
सुप्रीम कोर्ट (SC) ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता को जमानत देने से इनकार कर दिया है। तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी कविता को ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार किया है। उच्चतम न्यायालय ने कविता से दिल्ली आबकारी नीति मामले में जमानत के लिए निचली अदालत में जाने को कहा है।
इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने बेहद अहम टिप्पणी की। कोर्ट ने कहा कि उसकी नीति सभी के लिए एक समान है। वे एक राजनीतिक व्यक्ति हैं, इस आधार पर लोगों को जमानत के लिए सीधे शीर्ष अदालत में जाने की अनुमति नहीं दी जा सकती।