ESIC में निकली नौकरियां, बिना परीक्षा होगा चयन
![](https://rudrakshnews.com/wp-content/uploads/2024/03/job-1-2-780x470.png)
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने स्पेशलिस्ट और सीनियर रेजिडेंट के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. जो भी कैंडिडेट्स इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक हैं, तो ESIC के ऑफिशियल पोर्टल esic.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 10 पदों पर बहाली की जाएगी. जो इन पदों पर आवेदन करते हैं, तो उन्हें इंटरव्यू के लिए सम्मिलित होना होगा.
आवश्यक योग्यता:-
ESIC के इस भर्ती के लिए जो भी आवेदन करने का मन बना रहे हैं, उनके पास ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
आयु सीमा:-
स्पेशलिस्ट- कैंडिडेट्स जो भी इन पदों के लिए आवेदन किए हैं, उनका इंटरव्यू की तिथि तक आयु 69 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. साथ ही सरकारी नियमानुसार आयुसीमा में छूट लागू है.
सीनियर रेजिडेंट- इंटरव्यू की डेट तक कैंडिडेट्स की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. साथ ही आरक्षित कैटेगरी वाले कैंडिडेट्स को सरकारी नियमानुसार आयुसीमा छूट भी दी जाएगी.
आवेदन शुल्क:-
ESIC के इन भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को नीचे दिए गए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
ESIC Recruitment 2024 Notification
अन्य जानकारी:-
ESIC भर्ती 2024 की ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, कैंडिडेट्स का चयन वॉक-इन इंटरव्यू में उनके परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा.
इंटरव्यू की तिथि -22-03-2024
रिपोर्टिंग समय: प्रातः 09:00 बजे
इंटरव्यू का स्थान: चिकित्सा अधीक्षक कक्ष, दूसरी मंजिल, ESIC मॉडल अस्पताल, सेक्टर 9ए, गुरुग्राम, हरियाणा-122001