एल्विश यादव के गिरफ्तार होने के बाद पिता ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरा बेटा फेमस है…
बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश के अरेस्ट होने के बाद उनके मां-बाप ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। एल्विश के पेरेंट्स का कहना है कि उनका बेटा निर्दोष है और उसे फंसाया जा रहा है। उन्होंने मेनका गांधी से भी अपील की कि उनके बेटे पर दया की जाए, साथ ही कहा कि उनकी वजह से ही सब हो रहा है। बता दें कि एल्विश यादव रेव पार्टीज में स्नेक वीनम (सांप का जहर) सप्लाई करने के आरोप में न्यायिक हिरासत में हैं।
एल्विश यादव के पिता राम अवतार यादव और मां सुषमा ने उनकी गिरफ्तारी के बाद मीडिया से बात की। वह पत्रकारों से बोले, अब क्या मंशा है, किसको खुश करने के लिए कर रहे हैं। कौन पीएफए वाले हैं। मेनका गांधी अगर मेरे बच्चे की गिरफ्तारी से खुश हो गई हों तो रहम कर दें।
पिता बोले, फेमस होने का खामियाजा
एल्विश के पिता बोले, पीएफए मेनका गांधी के अंडर ही चलता है। ये सब उसी का करा-धरा है। हम तो जानते नहीं हैं कौन है पीएफए वाले। मेरे बेटे का पता चल गया क्योंकि वो फेमस है वर्ना हजारों के मिल जाएंगे। एल्विश की मां बोलीं कि सपेरों से उन लोगों का कुछ लेना देना नहीं। उन्होंने पीएफए के वकील गौरव-सौरव गुप्ता पर भी सवाल उठाया कि ये लोग कौन हैं हमें पता तक नहीं चला।
एल्विश की मां का वीडियो था वायरल
एल्विश के अरेस्ट के बाद उसकी मां का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इसमें वह रोती दिख रही थीं। अली गोनी ने इसे देखकर दुख जताया था और उम्मीद जताई थी कि उनकी मां जल्द एल्विश से मिलें।