मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को SC से मिली जमानत
गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को आज बड़ी राहत मिली है।सुप्रीम कोर्ट ने हथियार लाइसेंस मामले में अब्बास को आज जमानत दे दी है। कोर्ट ने इससे पहले वाराणसी MP MLA कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को उम्र कैद की सजा सुनाई थी।
मुख्तार को फर्जी तरीके से हथियार का लाइसेंस लेने के लिए ये सजा हुई थी। बता दें कि डीएम द्वारा दो शस्त्र लाइसेंस को निरस्त किए जाने के बाद मुख्तार ने हथियारों को जमा नहीं कराया था। इसके बाद 9 अप्रैल 2021 में मुहम्मदाबाद थाने में उसपर केस दर्ज हुआ था।