नायब सिंह सैनी संभालेंगे हरियाणा की कमान, यूपी के डिप्टी सीएम और मनोहर लाल ने दी बधाई
भाजपा और जजपा (BJP JJP Alliance) का करीब साढ़े चार साल पुराना नाता टूटने को है। यह दावा मुख्यमंत्री मानोहर लाल (CM Manohar Lal) से मिलने के बाद निर्दलीय विधायक नयनपाल रावत (Independent MLA Nayanpal Rawat) ने किया है।
हरियाणा (Haryana News) की भाजपा सरकार का मंत्रिमंडल आज सामूहिक इस्तीफा दिया। इसके बाद नए सिरे से हरियाणा सरकार का मंत्रिमंडल गठित करने को लेकर तैयारी शुरू है। भाजपा विधायक दल की बैठक में नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) जो हरियाणा के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। उनके नाम पर मुहर लगी है। पहले कहा जा रहा था कि मनोहर लाल फिर से शपथ ले सकते हैं।
यूपी के डिप्टी सीएम ने नायब सैनी को दी बधाई
रोहतक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने ने हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मैं नए मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी को बधाई देता हूं।
हरियाणा प्रभारी बिप्लब कुमार देव सैनी को दी बधा
भाजपा के हरियाणा प्रभारी बिप्लब कुमार देव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा-प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नायब सिंह सैनी जी को विधायक दल का नेता चुने जाने पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें। उन्होंने आगे लिखा कि मुझे विश्वास है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खटटर जी के नेतृत्व में शुरू हुए हरियाणा के विकास कार्यों को वो आगे बढ़ाते हुए राज्य को विकास के मामले में आगे लेकर जायेंगे।
नायब सिंह सैनी होंगे हरियाणा के नए मुख्यमंत्री
भाजपा विधायक दल की बैठक में नायाब सैनी को दल का नेता चुना गया है। यानि कि अब यह माना जा रहा है कि हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री नायाब सैनी ही होंगे। अनिल विज विधायक दल की बैठक बीच में छोड़कर ही बाहर चले गए। मीडिया के पूछने पर उन्होंने कहा कि विधायक दल के नेता के बारे में दिल्ली से आए पर्यवेक्षक ही बताएंगे।
कांग्रेस-जजपा ने अपने विधायकों को बुलाया दिल्ली
मनोहर लाल के इस्तीफे के बाद हरियाणा कांग्रेस ने अपने विधायकों को दिल्ली बुलाया है तो वहीं पर जेजेपी ने भी विधायकों को दिल्ली बुलाया है। सबसे बड़ी बात जजपा के साथ 10 में से सिर्फ चार विधायक ही हैं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत मंत्रिमंडल ने दिया इस्तीफा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत पूरी हरियाणा सरकार ने त्यागपत्र दे दिया है। राजभवन पल -पल बदल रही स्थितियों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। आज ही नई सरकार का शपथ ग्रहण हो सकता है।
नायब सैनी की लग सकती है बड़ी लॉटरी
कहा जा रहा है कि जजपा के साथ गठबंधन टूटने के बाद भाजपा की नई सरकार में नया मुख्यमंत्री होगा और उस कड़ी में नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) की बड़ी लॉटरी लग सकती है। क्योंकि उनके नामों की चर्चा सबसे आगे है। हालांकि इससे पहले कृष्णपाल गुर्जर का भी नाम सबसे आगे चल रहा था।
भाजपा-जजपा गठबंधन पर नहीं हुई कोई चर्चा- निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर
हरियाणा के नीलोखेड़ी से निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर (Independent MLA Dharampal Gondar) ने हरियाणा के सीएम एमएल खट्टर से मुलाकात के बाद कहा कि हमने पहले ही बीजेपी को समर्थन दे दिया था। सीएम के साथ बैठक में हमने निर्वाचन क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के बारे में चर्चा की है। हमने गठबंधन पर किसी भी तरह की चर्चा नहीं की।
दुष्यंत चौटाला ने लौटाईं सरकारी गाड़ियां
हरियाणा में आगामी लोकसभा चुनाव के बीच पर भाजपा-जजपा गठबंधन टूटने की तैयारी है। एक तरफ सीएम मनोहर लाल ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है तो वहीं दूसरी तरफ दुष्यंत चौटाला ने सभी सरकारी गाड़ियां लौटा दी है।
राजभवन पल -पल बदल रही स्थितियों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) और तरुण चुग (Tarun Chugh) को बीजेपी ने ऑब्ज़र्वर नियुक्त किया है। दोनो दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं।
पहले भी सरकार के साथ था और अब भी हूं-निर्दलीय विधायक
नयनपाल रावत ने कहा मैं पहले भी निर्दलीय विधायक के तौर पर सरकार के साथ था और अब भी सरकार के साथ हूं। रावत ने आगे कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में तरक्की और उन्नति कर रहा है। हरियाणा में बीजेपी को 10 की 10 सीट पर अकेले चुनाव लड़ना चाहिए।