साउथ सुपरस्टार थलपति विजय ने CAA की आलोचना, केंद्र सरकार को लेकर कही यह बात
साउथ सुपरस्टार थलपति विजय ने सीएए की आलोचना की है। थलपति विजय फिल्मों में एक्टिंग करने के साथ-साथ तमिलागा वेट्री कड़गम (टीवीके) पार्टी काे भी संभालते हैं। उन्होंने बीते दिन एक स्टेटमेंट जारी कर नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए), 2019 लागू करने वाली केंद्र सरकार पर हमला बोला। इतना ही नहीं, थलपति विजय ने तमिलनाडु सरकार से इस कानून को लागू न करने का अनुरोध भी किया।
थलपति का बयान
थलपति विजय ने अपने बयान के जरिए यह स्पष्ट कर दिया है कि वे अपने राज्य में सीएए को लागू होने नहीं देंगे। थलपति विजय ने तमिल में जारी किए गए बयान में लिखा, ‘ऐसे देश में जहां के सभी नागरिक सामाजिक सद्भाव के साथ रहते हैं वहां भारतीय नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 (सीएए) जैसे किसी भी कानून को लागू करना स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।’
तमिलनाडु सरकार से की गुजारिश
एक्टर ने तमिलनाडु सरकार से अनुरोध करते हुए लिखा, ‘नेताओं को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भारतीय नागरिकता संशोधन अधिनियन 2019 तमिलनाडु में लागू न हो।’ बता दें, सिर्फ थलपति विजय ही नहीं अन्य विपक्षी नेता भी नागरिकता संशोधन अधिनियम को लागू करने के लिए केंद्र की आलोचना कर रहे हैं।
क्या है सीएए?
साल 2019 में नागरिकता संशोधन अधिनियम संसद से पास हो गया था। वहीं अब 2024 में इसे लागू कर दिया गया है। नागरिकता संशोधन नियम के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के धार्मिक अल्पसंख्यक अपने माता-पिता, दादा-दादी या उनसे भी पीछे की पीढ़ी की राष्ट्रीयता के दस्तावेज दिखाकर भारत की नागरिकता हासिल कर सकते हैं।