RPSC: फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर व लाइब्रेरियन के पदों पर निकली भर्ती, जानिए पूरी डिटेल….

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर एवं लाइब्रेरियन पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन तिथियां भी घोषित कर दी गई हैं। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए योग्यता पूरी करते हैं वे 12 मार्च से आवेदन प्रक्रिया में भाग लें सकेंगे। आवेदन पत्र आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट SSO पोर्टल पर जाकर sso.rajasthan.gov.in पर जाकर भरा जा सकेगा। आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल तक जारी रहेगी। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में यथासमय सूचित कर दिया जाएगा।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती के माध्यम से कुल 40 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर (PTI) के लिए 20 पद एवं लाइब्रेरियन के लिए 20 पद आरक्षित हैं। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देख लें।

ये है शैक्षणिक योग्यता

पीटीआई के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों ने न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स या फिजिकल एजुकेशन या स्पोर्ट्स साइंस में मास्टर डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने NET/SLET/SET एग्जाम पास किया हो। लाइब्रेरियन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने लाइब्रेरी साइंस/इन्फॉर्मेशन साइंस/डॉक्युमेंटेशन साइंस में मास्टर डिग्री 55 प्रतिशत अंकों के साथ प्राप्त की हो। अभ्यर्थी का NET/SLET/SET एग्जाम पास होना अनिवार्य है।

ये है आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए है। ईडब्ल्यूएस/ओबीसी/बीसी/एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 400 रुपए है। भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।

ऐसे करें आवेदन

– सबसे पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें एवं सभी जानकारियां ध्यान से पढ़ें।
– आवेदन संबंधित सभी दस्तावेज तैयार कर लें।
– ऑनलाइन एप्लाई लिंक पर क्लिक करके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक भरें एवं मांगे गए डॉक्यूमेंट जैसे की फोटो/सर्टिफिकेट इत्यादि अपलोड करें।
– यदि आवेदन फीस एप्लीकेबल हो तो ऑनलाइन फीस भरें एवं प्रिंट आउट ले लें।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker