DU के राम लाल आनंद कॉलेज को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
देश की राजधानी की स्थित दिल्ली यूनिवर्सिटी के राम लाल आनंद कॉलेज में बृहस्पतिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली।
बम का कॉल मिलते ही यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और पूरे कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, दक्षिणी दिल्ली के राम लाल आनंद कॉलेज के एक कर्मचारी के वॉट्सएप पर सुबह करीब 9:34 बजे एक कॉल आई जिसमें कॉलेज को बम से उड़ाने की बात कही गई।
पूरे कॉलेज को कराया गया खाली
धमकी मिलने के बाद कॉलेज में हड़कंप मचा गया। इस बात की सूचना प्राचार्य ने स्टाफ को दी, जिसके बाद छात्र-छात्राओं आनन-फानन में घर भेजा गया और पूरे कॉलेज परिसर को खाली कराया गया।
इसी बीच पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस, डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दल कॉलेज में पहुंचे और जांच शुरू कर दी है।