सीएम केजरीवाल ने भाजपा पर साधा निशाना, जानिए क्या कहा…
दिल्ली सरकार ने आज अपना 10वां बजट पेश किया। इसमें सरकार ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना को शुरू करने का एलान किया। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चुनाव के बाद हम इस पर कैबिनेट में प्रस्ताव लाएंगे। इस योजना से उन माताओं और बहनों को किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली की जनता का अपना बन कर काम किया है और करना चाहता हूं। आज के बजट में दुनिया के सबसे बड़े महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का एलान किया गया है जिसके तहत हर महिला को हर महीने एक हजार रुपये मिलेंगे। मेरी सभी माताओं और बहनों को बधाई। मैने दिल्ली की जनता का अपना बन कर काम किया है और करना चाहता हूं।
दिल्ली की 50 लाख महिलाओं को मिल सकेगा लाभ
उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए बहुत पैसा चाहिए होगा। हम ईमानदारी से पैसा बचा कर इस योजना को पूरा करेंगे। सेल्फ डिक्लेरेशन पर लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। दिल्ली में लगभग 65 लाख महिला वोटर हैं। इनमें से 50 लाख को लाभ मिलना चाहिए। सीएम केजरीवाल ने कहा कि आतिशी को पहले अच्छे बजट के लिए 10 में से 15 नंबर दूंगा।
70 में से 40 सीटें देते तो हम काम नहीं कर पाते: केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता ने मुझे 70 में से 67 सीटें दी। फिर हमें 70 में से 63 सीटें मिली। यही कारण है कि मैं आपके लिए काम कर पा रहा हूं। अगर आप मुझे 70 में से 40 सीटें देते तो ये हमें काम नहीं करने देते। अब लोकसभा चुनाव में हमें सातों सीटें दे दें। इससे हम और मजबूत हो जाएंगे और दिल्लीवालों के लिए और काम कर पाएंगे।