यूपी: कानपुर में खाली पड़े प्लॉट से मिले चार कंकाल, फोरेंसिक टीम ने किया बड़ा दावा
दामोदर नगर में बुधवार को खाली प्लॉट पर कूड़े के बीच चार कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। कंकाल एक फटी बोरी में थे। उसमें काला कपड़ा, नारियल के टुकड़े से बने जले हुए तीन दीये भी मिले। सभी हड्डियों पर सिंदूर (आलता) भी लगा था।
फोरेंसिक विशेषज्ञों का दावा है कि कंकाल 10 से 15 वर्ष पुराने हैं, जिसे किसी कब्रिस्तान से खोदकर निकाला गया है। आशंका जताई गई कि यह कार्य किसी तांत्रिक का है।
जूही सफेद कालोनी निवासी पप्पू परिहार का दामोदर नगर वैष्णो देवी मंदिर के पास एक प्लॉट है, जहां बाउंड्री न होने से आसपास के लोग कूड़ा फेंकते हैं। बुधवार दोपहर दो युवक प्लॉट पर लघुशंका कर रहे थे तभी उन्होंने चार कंकाल पड़े देखे। उन्होंने इलाके के लोगों को जानकारी दी तो भीड़ जुट गई।
कुछ देर बाद ही एडीसीपी दक्षिण अंकिता शर्मा, एसीपी नौबस्ता मंजय सिंह, एसीपी बाबूपुरवा अमरनाथ यादव पहुंचे। भीड़ देख पुलिस माहौल बिगड़ने की आशंका पर कंकाल को एक बोरे में भरवाकर ले गई। इसके बाद फोरेंसिक टीम को बुलवाया। फोरेंसिक टीम ने भी जांच की और काला कपड़ा, नारियल से बने जले हुए तीन दीये समेत साक्ष्य जुटाए।
तीन साल पहले पनकी में भी मिला था कंकाल
दिसंबर 2020 में पनकी में कंकाल मिला था, पर 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने राजफाश कर महिला समेत दो को पकड़ा था। महिला ने पुलिस को बताया था कि उसने बांदा के तांत्रिक से कंकाल पांच हजार रुपये में खरीदे थे। पूजा विफल होने पर उसने एक प्लॉट में फेंक दिए।