दिल्ली में मेट्रो ट्रैक पर आने से युवक की मौत, येलो लाइन पर सेवाएं हुईं प्रभावित

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की सबसे व्यस्त येलो लाइन (Yellow Line) के ट्रैक पर बुधवार को एक यात्री आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। डीएमआरसी से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर हुई घटना के बाद कॉरिडोर पर सेवाओं में लगभग 20 मिनट की देरी हुई। 

15 मिनट तक रुकी रही मेट्रो

बता दें कि मेट्रो की येलो लाइन दिल्ली में मिलेनियम सिटी सेंटर-गुरुग्राम और समयपुर बादली को जोड़ती है।दिल्ली मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह करीब 11.30 बजे हुई और ट्रेन विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन की ओर जा रही थी। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। उसकी जेब से मिली एक पर्ची में एक मोबाइल नंबर लिखा मिला। 

खून से लथपथ मिली लड़की

वहीं, दक्षिणी दिल्ली के सागरपुर इलाके में एक लड़की के साथ उसके दोस्त ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया और फिर उसकी पिटाई भी की। उसके बाद उसे डाबरी मेट्रो स्टेशन के पास फेंक दिया है। बताया गया कि लड़की खून से लथपथ हालत में मिली है।

फिलहाल पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी लड़के को पकड़ लिया है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बताया गया कि दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker