युवक की शादी के दिन प्रेमिका ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, दो पेज का सुसाइड नोट हुआ बरामद
यूपी के कानपुर से प्यार की एक अनोखी कहानी सामने आई है। जहां एक युवती ने प्रेमी की शादी से आहत होकर फंदे से लटक गई। कुछ दिन पहले ही प्रेमी के तिलक में जाकर युवती डांस भी किया था। वहीं, आत्महत्या से पहले उसने दो पेज का सुसाइड नोट लिखा जिसमें उसने अपने परिजनों से माफी मांगी है। दूसरी ओर सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतका के घरवालों ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है।
साढ़ के चंदौली की रहने वाली रामनारायण की 30 साल की बेटी संगीता यादव नगर निगम में कंप्यूटर ऑफरेटर थी। वह पिछले छह महीने से अंबेडकरपुरम में मनोरमा देवी के मकान में किराये पर रह रही थी। मंगलवार को संगीता ने अपने कमरे में पंखे से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव को फंदे पर लटका देख मकान मालकिन ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल से दो पन्ने का सुसाइड नोट जब्त किया। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि प्राथमिक जांच में प्रेमी की शादी से क्षुब्ध होकर सुसाइड की बात सामने आई है। युवती प्रेमी के तिलक में भी शामिल हुई थी। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सुसाइड नोट में नहीं किया प्रेमी का जिक्र
युवती ने अपने दो पेज के सुसाइड नोट में लिखा, ‘मम्मी पापा मुझे माफ करना। मैं यह गलत कदम उठा रही हूं। मैं पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में हूं। जिसके चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर रही हूं। मेरी आत्महत्या के पीछे कोई जिम्मेदार नहीं है।’ पुलिस ने मृतका का मोबाइल को जब्त किया है। वहीं, पुलिस की जांच में सामने आया कि प्रेमी के तिलक के दिन युवती ने वहां पहुंचकर डांस भी किया था। लेकिन सोमवार को प्रेमी की शादी होने से आहत होकर उसने सुसाइड कर लिया। हालांकि सुसाइड नोट में प्रेमी के संबंधों का जिक्र नहीं है। फिलहाल हर बिंदु पर जांच कर रही है।