इनफिनिक्स का Infinix GT Ultra फ्लैगशिप फोन हुआ टीज, जानें इसकी खूबियां….

इनफिनिक्स अपने यूजर्स के लिए Infinix GT Ultra को लॉन्च करने की पूरी तैयारियों में है।

इस फोन को लेकर यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि, डिवाइस कंपनी के लेटेस्ट टेक इनोवेशन के साथ लाया जा रहा है। कंपनी का नया डिवाइस नई गेमिंग टेक्नोलॉजी के साथ एक हाई-एंड डिवाइस होगा।

क्यों खास होगा इनफिनिक्स का नया फोन

इनफिनिक्स ने अपने फ्लैगशिप गेमिंग फोन को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (Mobile World Congress 2024) में टीज किया है।

कंपनी के इस अपकमिंग फोन को लेकर परफोर्मेंस, ग्राफिक्स, कूलिंग और एआई ऑप्टिमाइजेशन को लेकर सुधार देखने की उम्मीद कर सकते हैं।

किन खूबियों के साथ आ रहा इनफिनिक्स फोन

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक Infinix GT Ultra फोन MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट के साथ लाया जा रहा है

यह फोन फ्लैगशिप ग्रेड प्रोसेसर के साथ लाया जा रहा है। चिप को CoolMax technology के साथ लाया जा रहा है।

इस खास तरह की टेक्नोलॉजी के साथ 10 डिग्री सेल्सियस तक टेम्प्रेचर ड्रॉप किया जा सकेगा। कंपनी ने अपकमिंग फोन को लेकर AnTutu पॉइंट्स की जानकारी दी है।

कंपनी ने जानकारी दी है कि इनफिनिक्स का अपकमिंग फोन AnTutu के साथ हाइेस्ट स्कोर रजिस्टर करने में सफल रहा है। कंपनी के इस डिवाइस को 2,215,639 पॉइन्ट्स मिले हैं।

कंपनी यूजर के लिए इस फोन को खास बनाने की कड़ी में ही Pixelworks visual प्रोसेसर को ला रही है। इस प्रोसेसर के साथ FHD+ panels पर 180Hz तक रिफ्रेश रेट मिलेगा।

इसके अलावा, WQHD+ डिस्प्ले पर 144Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। हालांकि, Infinix GT ultra के कॉन्फिगरेशन को लेकर अभी तक जानकारियां नहीं मिली हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker