बिहार विधनसभा के 19वें उपाध्यक्ष के लिए नरेंद्र नारायण यादव का चयन, सीएम नितीश ने दी बधाई

जदयू विधायक नरेंद्र नारायण यादव को सर्वसम्मति से बिहार विधानसभा का 19वां उपाध्यक्ष चुन लिया गया है। नरेंद्र नारायण यादव के उपाध्यक्ष बनाए जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने बधाई दी है।

गुरुवार को किया था नामांकन

गुरूवार को नरेंद्र नारायण यादव (Narendra Narayan Yadav) ने इस पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था। आज विधानसभा की कार्यवाही जैसे ही प्रारंभ हुई, वैसे ही उपाध्यक्ष का निर्वाचन हुआ। विधानसभा अध्यक्ष ने उनके प्रस्तावकों के नाम की घोषणा की और निर्वाचित घोषित किया।

नरेंद्र नारायण यादव बिहार विधानसभा के 19वें उपाध्यक्ष होंगे

नरेंद्र नारायण यादव बिहार विधानसभा के 19वें उपाध्यक्ष होंगे। इस पद पर अभी तक महेश्वर हजारी तैनात थे। बीते दिनों उन्होंने स्वेच्छा से अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था, जिसके बाद रिक्त पद पर नरेंद्र यादव नारायण यादव ने उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया था।

नरेंद्र नारायण यादव मधेपुरा के आलमनगर विधानसभा चुनाव क्षेत्र से जीतकर आते हैं। वह 1995 से लगातार अब तक विधानसभा पहुंचने वाले पुराने सदस्यों में शामिल हैं। उपाध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद नरेंद्र नारायण यादव ने अपने पहले संबोधन में पंच परमेश्वर को याद किया और कहा कि पंच न किसी के मित्र होता है न ही शत्रु।

नरेंद्र नारायण यादव ने सभी का आभार प्रकट किया 

पंच परमेश्वर भगवान होता है और उसके जिव्हा पर ईश्वर बैठता है। उन्होंने इस पद तक लाने के लिए सदन के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया है। नरेंद्र नारायण यादव के उपाध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद सदन नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी राजद नेता भाई वीरेंद्र के साथ ही कांग्रेस के अजीत शर्मा, भाकपा माले के महबूब आलम, कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के अजय कुमार, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राम रतन सिंह, एआइएमआइएम के अख़तरुल ईमान ने बधाई दी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker