IND vs ENG: रांची की पिच देखकर बेन स्‍टोक्‍स हुए हैरान, कही यह बात

इंग्‍लैंड के कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स ने रांची की पिच देखकर हैरानी जताई है, जहां भारत के खिलाफ शुक्रवार से उसे चौथे टेस्‍ट में भिड़ना है। स्‍टोक्‍स ने कहा कि उन्‍होंने पहले कभी इस तरह की पिच नहीं देखी है।

इंग्‍लैंड के लिए चौथा टेस्‍ट काफी अहमियत रखता है क्‍योंकि वह सीरीज में 1-2 से पिछड़ रहा है। स्‍टोक्‍स ने बीबीसी स्‍पोर्ट से बातचीत में कहा कि रांची की पिच काफी अलग है जहां दूर से हरी घास अच्‍छी नजर आ रही है, लेकिन पास से जाकर देखने पर पता चलता है कि कई दरारे हैं और यह गेंदबाजी व बल्‍लेबाजी दोनों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित होगी।

बेन स्‍टोक्‍स ने क्‍या कहा

मैंने कभी ऐसी पिच नहीं देखी। मुझे कोई आईडिया नहीं तो नहीं जानता कि क्‍या होगा। अगर दूसरी तरफ से एक साइड देखो तो पिच अलग नजर आ रही है, जो कि विशेषकर भारत में देखने को मिलती है। चेंजिंग रूम से देखें तो पिच हरी और उछालभरी नजर आ रही है। मगर आप करीब जाकर देखें तो पिच काफी कड़क और कुछ दरारे नजर आ रही हैं।

इंग्‍लैंड को टर्न से नहीं परहेज

इंग्‍लैंड के उप-कप्‍तान ओली पोप ने बुधवार को कहा था कि उनकी टीम को स्पिनर्स के लिए मददगार पिच से परहेज नहीं है। हैदराबाद, विशाखापट्टनम और राजकोट में पिच स्‍पोर्टिंग थी, जहां सभी के लिए कुछ उपलब्‍ध था।

अगर पहली गेंद से भी स्पिन हुई तो टॉस का कोई फायदा नहीं बचेगा। फिर मैदान पर जोरदार भिड़ंत होगी। कई बार पिच सपाट शुरू होती है और फिर टूटने लगती है। हमने पहले बल्‍लेबाजी करके पहला टेस्‍ट जीता। भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करके पिछले दो टेस्‍ट जीते। अगर आप थोड़े से सपाट पिच पर पहले बल्‍लेबाजी करते हैं तो नतीजे को बयां नहीं करता, लेकिन आपको फायदा जरूर मिलता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker